हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Raju Punjabi Passed Away: मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन, लंबे समय से थे बीमार, इन गानों से मिली थी शोहरत - Haryana Music Industry

मशहूर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है. राजू पंजाबी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हिसार के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. छोटी सी उम्र में राजू पंजाबी ने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को कई कई हिट गाने दिए थे. राजू पंजाबी के निधन से हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. (Raju Punjabi Passed Away)

Raju Punjabi Passed Away
मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन

By

Published : Aug 22, 2023, 10:18 AM IST

चंडीगढ़: मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी पीलिया के चलते पिछले लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. राजू पंजाबी का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. पैतृक गांव में आज राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन से हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट रीसाइक्लिंग पॉलिसी बनायेगी सरकार, डिप्टी सीएम ने ड्राफ्ट को लेकर की बैठक

बता दें कि, राजू पंजाबी के कई हरियाणवी सॉन्ग काफी हिट हुए हैं. सपना चौधरी के साथ राजू पंजाबी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. इतना ही नहीं राजू पंजाबी हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान में भी काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी थी.

बता दें कि राजू पंजाबी का गाना 'देसी देसी ना बोल्या कर', 'लाड पिया के', 'लास्ट पैग', 'अच्छा लागे से', 'हवा कसूती', 'दयाराम की होरी', 'गोरी नागोरी', 'फेयर लवली' और 'राजू की साली' समेत कई गाने गाए हैं. लेकिन, देसी देसी ना बोल्या कर' और 'लाड पिया के' हरियाणवी सॉन्ग ने राजू पंजाबी को हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया था. इस तरह के कई मशहूर गाने राजू पंजाबी ने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए थे. राजू पंजाबी की मौत से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम छा गया है. वहीं, उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर भी लोग राजू पंजाबी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:किसान प्रदर्शन : पुलिस के साथ झड़प के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details