चंडीगढ़: भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने अलग तरीके से श्रद्धांजलि (unique tribute Milkha Singh) दी है. कलाकार वरुण टंडन ने फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की तस्वीर को पक्षी के पंख पर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि देश को राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का इलाज चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था. शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
चंडीगढ़ के मशहूर कलाकार ने मिल्खा सिंह को दी अनोखी श्रद्धांजलि - मिल्खा सिंह निधन
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह के निधन (Milkha Singh passed away) के बाद राजनीति से लेकर खेल जगत और पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है.
unique tribute Milkha Singh
ये भी पढ़ें- मशहूर चॉक आर्टिस्ट ने अनोखे तरीके से दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि
इससे पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. पद्मश्री मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं. मिल्खा सिंह के निधन के बाद राजनीति से लेकर खेल जगत में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है.