चंडीगढ़: जीएमसीएच-32 अस्पताल में ऐसा मामला सामने आया है जहां मौत के बाद परिजन बिना किसी को बताए मरीज का शव लेकर अस्पताल से फरार हो गए, जिससे अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि मरीज की मौत सांप काटने से हुई थी.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें परिजन स्ट्रेचर पर मरीज का शव लेकर अस्पताल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. परिजनों के पीछे-पीछे सुरक्षा कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी भागते दिख रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मरीज के परिजन सुरक्षा कर्मियों को चाकू दिखाकर वहां से शव को लेकर फरार हो गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.