हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट, परिवार के 17 लोग होम क्वारंटाइन - चंडीगढ़ कोविड19 पॉजिटिव मामले

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में भी सनसनी फैल गई है. पंचकूला के जिस परिवार में लोग कोरोना पॉजिटिव थे. चंडीगढ़ का एक परिवार भी उन लोगों के संपर्क में आया था. जिसके बाद उस परिवार के 17 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

Family 17 people quarantine in chandigarh due to corona
Family 17 people quarantine in chandigarh due to corona

By

Published : Apr 16, 2020, 8:56 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में भी सनसनी फैल गई है, क्योंकि पंचकूला के जिस परिवार में लोग कोरोना पॉजिटिव थे. चंडीगढ़ का एक परिवार भी उन लोगों के संपर्क में आया था जिसके बाद उस परिवार के 17 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इसके अलावा चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी बदनौर ने चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ इस मामले समेत कई अन्य मामलों पर भी चर्चा की. बताया जा रहा है कि पंचकूला में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन में भी उस वक्त हलचल पैदा हो गई, जब अधिकारियों को ये जानकारी मिली कि पंचकूला के इस परिवार के साथ चंडीगढ़ का एक परिवार भी संपर्क में आया था.

ये परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर 41 का रहने वाला है. इसके बाद प्रशासन की ओर से उस परिवार के सभी 17 सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही उनकी मेडिकल जांच भी की जा रही है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग यही उम्मीद कर रहा है कि उनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव ना हो.

ये भी जानें- हरियाणा में 149 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 48 मरीज हुए ठीक

चंडीगढ़ के प्रशासक बीपी सिंह बदनौर ने भी अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर चर्चा की. इस बैठक में चंडीगढ़ के डीजीपी संजय बेनीवाल, प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा , डीसी मंदीप बराड़ स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ जी दीवान भी शामिल हुए. डीजीपी संजय बेनीवाल ने प्रशासक को बताया चंडीगढ़ में अब तक 4200 से ज्यादा वाहनों को जब्त कर लिया गया है. नियमों को तोड़ने वाले 571 लोगों के खिलाफ 348 मामले भी दर्ज किए गए हैं.

वही प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने हरियाणा और पंजाब सरकारों से बात की, क्योंकि दोनों राज्यों के कर्मचारी चंडीगढ़ में काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वे निर्धारित करें कि चंडीगढ़ में कम-से-कम कर्मचारी ही आए. डीसी मंदीप बराड़ ने कहा कि चंडीगढ़ में प्रशासन की ओर से करीब 12000 लोगों को प्रतिदिन पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थाएं अलग से अन्य हजारों लोगों तक खाना पहुंचा रही है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. जी दीवान ने कहा कि चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर टू डोर स्क्रीनिंग जारी है, जिसके तहत अब तक करीब 6 लाख 85 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details