भरतपुर(राजस्थान)/चंडीगढ़: राजस्थान के भरतपुर में कामां क्षेत्र में रविवार को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से पैसे लेने का मामला सामाने आया है. यहां पर एक शख्स हरियाणा पुलिस का जवान बनकर लोगों को बंधक बनाकर फिरौती के नाम पर पैसे ऐंठने का काम करता था. हरियाणा बॉर्डर के जीराहेड़ा गांव के लोगों ने इस फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़कर उसकी पिटाई कर (bharatpur villagers caught fake policeman) दी. उसके बाद जुरहरा थाना पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने आरोपी हरियाणा के बहिन निवासी सज्जा उर्फ सहाबुद्दीन के खिलाफ लिखित तहरीर दी.
जुरहरा थाना क्षेत्र का मामला: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने शनिवार शाम को सूचना दी कि जुरहरा थाना क्षेत्र के जीराहेड़ा गांव में हरियाणा का फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को जुरहरा कस्बा निवासी इसराइल ने आरोपी के खिलाफ 19 जनवरी को अगवा कर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में केस दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
फर्जी पुलिसकर्मियों का गैंग है सक्रिय: मेवात क्षेत्र में फर्जी पुलिसकर्मियों का गैंग सक्रिय है जो आए दिन लोगों को डरा धमका कर अपहरण कर ले जाते हैं और मोटी रकम वसूल कर उन्हें छोड़ देते हैं. आरोपियों ने कामां क्षेत्र से करीब सैकड़ों लोगों को अपरहण कर ठगी का शिकार बनाया है. जिसमें कई लोगों ने जुरहरा थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. इस गैंग का शिकार नौगावां निवासी रामसिंह ने अपने खेत को बेचकर आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी सज्जा को पैसे दिए थे.