सोनीपत: हरियाणा में शुक्रवार को दो ट्रेनों में बम (Train Bomb Information) होने की कॉल आने के बाद दहशत फैल गई. दरअसल दिल्ली के रेलवे मुख्यालय में एक फर्जी कॉल आने के बाद हरियाणा के जींद और सोनीपत जिलों में दो ट्रेनों को जांच के लिए रोक दिया गया. बम की खबर मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें-रोहतकः बम की अफवाह के बाद रोकी गई ट्रेन, यात्री हुए परेशान
बताया गया कि शुक्रवार को एक लोकल ट्रेन रोहतक-पानीपत से जींद जिले की ओर जा रही थी और एक अन्य ट्रेन सोनीपत जिले के गोहाना जा रही थी. इसी बीच अचानक ट्रेनों को रोकने का आदेश आया. मालूम चला कि दिल्ली के रेलवे कार्यालय में इन ट्रेनों में बम होने की खबर दी गई है. कॉल मिलने के बाद लगभग दो घंटे तक ये दोनों ट्रेनें रुकी रहीं. बम की खबर मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर आ गईं.
बम की खबर मिलते ही ट्रेनों को खाली करवा लिया गया. मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को तुरंत बुलाया गया. जैसे ही ट्रेन में सवार यात्रियों को बम की सूचना मिली तो वे दहशत में आ गए. उन्हें कुछ दूरी पर पिल्लू खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से उतार लिया गया. जांच टीमों ने करीब दो घंटे तक कई बार ट्रेनों की जांच की और गहन जांच के बाद उन्हें रवाना किया. अधिकारियों ने बताया कि दमकल गाड़ियों को बुलाने के अलावा स्थानीय हरियाणा पुलिस, जीआरपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी इस बारे में सूचित किया गया था.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: अफवाह निकली श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना
2 घंटे की तलाशी के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया. पिल्लू खेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन को दोबारा पांडु पिंडारा स्टेशन पर रोक दिया गया. जिससे एक बार फिर यात्रियों में डर पैदा हो गया. हलांकि सुरक्षा दस्ते को ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. जांच एजेंसियों ने अज्ञात कॉल को गंभीरता से लिया और तुरंत अलर्ट मोड पर आईं लेकिन बाद में पता चला कि वो फर्जी कॉल हैं. जांच एजेंसिंया फोन करने वाले का पता लगा रही हैं.
ये भी पढ़ें-राजधानी एक्सप्रेस लेट होने पर फैलाई बम की अफवाह, पुलिस करेगी गिरफ्तार