हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार चेहरा होगा स्कैन, 4858 पदों के लिए 15 लाख युवा देंगे एग्जाम - hssc clerk exam 2019

हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग पारदर्शिता के लिए पहली बार चेहरे की पहचान के लिए परीक्षा में फेस स्कैन होगा. परीक्षा का आयोजन 21 से 23 सितंबर तक किया जाएगा.

hssc exam

By

Published : Sep 20, 2019, 2:41 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा कर्मचारी आयोग परीक्षा का आयोजन 21 से 23 सितंबर तक किया जाएगा. इस परीक्षा में हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग पारदर्शिता के लिए पहली बार चेहरे की पहचान के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है.

परीक्षा केंद्र पर होगा चेहरा स्कैन

पहले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए एडमिट कार्ड, पहचान आईडी और फिंगर प्रिंट आदि की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता था. लेकिन अब परीक्षार्थी को एक और प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा.

ये प्रक्रिया विद्यार्थी के चेहरे की पहचान से संबंधित है. इन सबके अलावा परीक्षार्थी को फेस स्कैन भी कराना होगा. तकनीक में मशीन चेहरे को स्कैन कर लेगा, जिससे विद्यार्थियों की पहचान करने में आसानी होगी.

15 लाख युवा देंगे परीक्षा

ये परीक्षा प्रदेश के कुल 27 शहरों में होगी. परीक्षा के लिए 17 जिला मुख्यालयों और दस उपमंडल में 1059 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 15 लाख 7 हजार युवा परीक्षा देंगे.

ये भी जाने- उचाना हलके से जेजेपी उम्मीदवार होंगे दुष्यंत चौटाला: नैना चौटाला

आठ उड़नदस्ते बनाए गए हैं

एक शिफ्ट में करीब तीन लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे. पहले दिन एक शिफ्ट में परीक्षा होगी, जबकि 22 व 23 सितंबर को दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सभी जिलों में सात से आठ उडनदस्ते बनाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करेंगे.

तीन दिन चलेगी परीक्षा

क्लर्क भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 21 सितंबर से 23 सितंबर 2019 तक किया जाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 4858 क्लर्क (ग्रुप सी) पदों के लिए भर्ती निकाली थी. एचएसएससी क्लर्क भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2019 को समाप्त हुई थी.

ये है परीक्षा की जानकारी के लिए वेबसाइट

उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एचएसएससी क्लर्क परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 4.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details