हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इन-सीटू क्रोप रेजीड्यू मैनेजमेंट स्कीम के तहत खरीदे गए कृषि यंत्र के बिल अपलोड करने की तारीख बढ़ी - अवशेष प्रबंधन कृषि यन्त्र

केंद्र सरकार की 'इन-सीटू क्रोप रेजीड्यू मैनेजमेंट स्कीम' (In-Situ Crop Residue Management Scheme) के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यन्त्र खरीदने वाले किसानों के लिए उनके खरीद-बिल विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

In-Situ Crop Residue Management Scheme
In-Situ Crop Residue Management Scheme

By

Published : Oct 30, 2021, 8:49 AM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की 'इन-सीटू क्रोप रेजीड्यू मैनेजमेंट स्कीम' (In-Situ Crop Residue Management Scheme) के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यन्त्र खरीदने वाले किसानों के लिए उनके खरीद-बिल विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर अपलोड करने की अंतिम तिथि को हरियाणा सरकार ने 2 नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया है, पहले यह तिथि 9 अक्तूबर 2021 निर्धारित की गई थी.

सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में ऐलनाबाद चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के कारण सिरसा जिले को छोड़ कर, शेष राज्य के सभी किसान जिन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर 2021 तक जमा करवाए हैं, वे उक्त स्कीम के तहत लाभ लेने के पात्र होंगे. उन्होंने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त स्कीम के बारे में जानकारी सम्बन्धित उप कृषि निदेशक/ सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय से अथवा टोल फ्री-नम्बर 18001802117/0172-2521900 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details