चंडीगढ़: ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में लेजर वैली में कार्निवल 2019 का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्निवल में विंटेज कारें प्रदर्शित की गई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ये कारें करीब 80 से 50 साल तक पुरानी है, लेकिन इन्हें इस कदर संभाल कर रखा गया है कि जैसे देखने में ये बिल्कुल नई कारें लग रही हैं. कार्निवल में आने वाले लोग काफी उत्साह के साथ इन कारों को देख रहे हैं.
प्रदर्शनी में सबसे पुरानी कार है ऑस्टिन कंपनी की कार
इन कारों में जो कार सबसे पुरानी है वो ब्रिटेन में बनी ऑस्टिन कंपनी की कार है, जिसका निर्माण 1925 में किया गया था. इसके अलावा यहां पर वोक्सवैगन मिनी, इंपाला, फोर्ड, पोली माउंट की कारें रखी गई हैं.
चंडीगढ़ कार्निवल 2019 में लगाई गई विंटेज कार की प्रदर्शनी, देखें वीडियो इन सभी कारों की खास बात ये है कि ये सभी कार उस जमाने में विदेशों से मंगाई गई थी, क्योंकि उस समय भारत में कारों का निर्माण नहीं किया जाता था. ये कार ज्यादातर पुरानी फिल्मों में देखने को मिलती थी या फिर उस समय के रहीस लोग इन कारों को रखते थे. आज भी ये कार्य लग्जरी जीवन शैली का एक चेहरा बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- 2014 से CM विंडो पर मिली 6 लाख 80 हजार शिकायतें, 20 हजार शिकायतें पेंडिंग
हमने चंडीगढ़ विंटेज कार क्लब के सदस्यों से इसके बारे में बात की तो उन्होंने कहा की इन कारों को संभालने के पीछे इन कारों के प्रति लगाव और जुनून है. साथ ही हम इन कारों को इसलिए भी संभाल कर रख रहे हैं. ताकि आने वाली पीढ़ी को इन कारों के बारे में बताया जा सके, क्योंकि अब ये सिर्फ कार नहीं है बल्कि हमारी सभ्यता का हिस्सा बन चुकी हैं.
अगर इस समय इन कारों को सुधारा नहीं गया तो ये खत्म हो जाएंगी और हमारी आने वाली पीढ़ी को पता नहीं चलेगा की दुनिया की शुरुआती कारें कैसी थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन कारों की देखरेख करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि अब इन कारों के पार्ट्स नहीं मिलते हैं और ना ही इन कारों को ठीक करने के लिए मकैनिक इस दुनिया में बचे हैं.
उन्होंने बताया कि अगर इन कारों का कोई हिस्सा खराब हो जाता है तो उन्हें उसे विदेशों से मंगवाना पड़ता है, लेकिन इन सबके बावजूद इन कारों को काफी सालों से संभाला गया है और आगे भी इन्हें इसी तरह से संभाल कर रखा जाएगा.