हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड

अनिल विज ने अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास धीमान को सस्पेंड कर दिया है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर सस्पेंड किया गया है.

अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड
अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सस्पेंड

By

Published : Oct 23, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:13 PM IST

चंडीगढ़:अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास धीमान को सस्पेंड कर दिया गया है. गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने निलंबन के आदेश जारी किए. दरअसल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर सस्पेंड किया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

अनिल विज ने कहा है कि हर नगर निगम में रेवेन्यू कलेक्शन नहीं होगा, तो विकास कैसे होगा और कर्मचारियों का वेतन कैसे दिया जाएगा. इसी को लेकर अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास धीमान को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़: स्मार्ट वॉच के विरोध में हड़ताल पर गए 4200 सफाई कर्मचारी

वहीं अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बाद अब पानीपत निगम कमिश्नर पर भी तलवार लटकी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि पानीपत का टैक्स कलेक्शन 139 करोड़ रुपये था, लेकिन 9 करोड़ रुपये ही इकट्ठा हुए हैं. ऐसे में विज ने साफ कर दिया है कि अगर वहां भी ऐसा ही रहा तो उन्हें भी सस्पेंड किया जाएगा. वहीं अनिल विज ने सभी निगमों से टैक्स कलेक्शन को लेकर जानकारी मांगी है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details