चंडीगढ़:अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास धीमान को सस्पेंड कर दिया गया है. गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने निलंबन के आदेश जारी किए. दरअसल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर सस्पेंड किया गया है.
अनिल विज ने कहा है कि हर नगर निगम में रेवेन्यू कलेक्शन नहीं होगा, तो विकास कैसे होगा और कर्मचारियों का वेतन कैसे दिया जाएगा. इसी को लेकर अंबाला नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास धीमान को सस्पेंड किया गया है.