हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार हरियाणा के विजेन्द्र सिंह से खास बात - election congress

दिल्ली में बॉक्सर बिजेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान बिजेंद्र ने बीजेपी के रोजगार देने, आतंकवाद और राष्ट्रवाद जैसे तमाम मुद्दों पर बात की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बॉक्सर बिजेंद्र सिंह

By

Published : May 2, 2019, 1:59 PM IST

Updated : May 2, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली की दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने बॉक्सर बिजेंद्र सिंह उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी से खास बातचीत में बॉक्सर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों की समस्या उनके लिए ज्यादा मायने रखती हैं.

बीजेपी सरकार को घेरते हुए बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने 2 करोड़ नौकरियों की बात की वो पूरी नहीं की. आज के समय बेरोजगारी के मुद्दे सबसे ज्यादा बढ गए हैं. पिछले 50 सालों ऐसी बेरोजगारी कभी नहीं हुई है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बॉक्सर बिजेंद्र सिंह

साथ ही उन्होंने कहा कि स्पोर्ट पर्सन की नीयत साफ होती है. मैं यही चाहता हूं की ज्यादा से ज्यादा लोग खेल से राजनीति में आएं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी खेल से आए हैं.

हम अभी विकसित नहीं विकासशील हैं. अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. लोगों के को बिजली, पानी खेल जैसी अभी बहुत समस्याएं बनी हुई हैं. हम एक ओर मंगल ग्रह पर जाने की बात करते हैं लेकिन लोगों के पीने के लिए पानी नहीं है.

मोदी के देश में आतंकवादी वाले बयान पर बिजेंद्र ने कहा कि मोदी जी बहुत बड़े नेता हैं. देश के प्रधानमंत्री हैं. उनके मुहं से ऐसी बातें शोभा नहीं देती है. उनको प्रगति और शिक्षा के बात करनी चाहिए.

Last Updated : May 2, 2019, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details