चंडीगढ़:कोरोना महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार लगातार हर स्तर पर कार्य कर रही है. इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए आर्थिक पैकेज की बात हो या फिर अन्य जरूरी दिशानिर्देश लगातार दिए जा रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और वित्त राज्य मंत्री पवन बंसल से खास बातचीत की.
पवन बंसल ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी राजनीतिक दल सरकार के समर्थन में खड़े हैं. ये एक महामारी का दौर है, इसलिए सरकार का जहां तक इस महामारी से लड़ाई का अभियान है. उसको लेकर हम उसका समर्थन करते हैं, लेकिन हमारी ये हमेशा मांग रही है कि सरकार को इस वायरस की टेस्टिंग को लेकर ज्यादा काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि नांदेड़ साहिब से आए श्रद्धालुओं को जिस तरीके से वापस लाया गया वो सही नहीं था, क्योंकि उनमें से काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अगर उनका समय रहते वहीं पर टेस्ट हुआ होता जो ये स्थिति नहीं बनती, इसलिए सरकार को बड़े स्तर पर टेस्टिंग करनी चाहिए. अगर बड़े स्तर टेस्टिंग होती तो ये हालात नहीं बनते.