हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

24 जुलाई को होने वाली HCS की परीक्षा टली, इस वजह से HPCS ने रोकी परीक्षा

HPSC की ओर से लेटर जारी कर जानकारी दी गई है कि 24 जुलाई को होने वाली HCS की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

24 जुलाई को होने वाली HCS की परीक्षा टली , सुनवाई के चलते HPCS ने रोकी परीक्षा

By

Published : Jul 24, 2019, 7:29 AM IST

चंडीगढ़:24 जुलाई यानी की आज होने वाली HCS की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. खुद HPSC की ओर से जारी लेटर में ये जानकारी दी गई है. लेटर में ये भी कहा गया है कि जल्द ही परीक्षा नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

हरियाणा में HCS (Ex Br.) की परीक्षा हुई स्थगित

सुनवाई के चलते रोकी गई परीक्षा
HPCS की ओर से जारी लेटर में बताया गया है कि 24 जुलाई को HCS की परीक्षा होनी थी, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. लेटर में कहा गया है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में इस परीक्षा से संबंधित याचिका दायर की गई है. जिसकी सुनवाई 25 जुलाई को होनी है. सुनवाई की वजह से परीक्षा को स्थगित किया गया है.

जल्द होगा तारीख का ऐलान
जल्द ही परीक्षा की नई तारीख का ऐलान HPCS की वेबसाइट पर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details