चंडीगढ़:हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ना कहा कि सरकार हरियाणा को कर्जे में धकेल रही है. पहली बार ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्र के दौरान सीएजी की रिपोर्ट नहीं पढ़ी गई है. चुनाव को देखते हुए ऐसा किया गया है. सरकार इवेंटमैनेजमेंट पर खर्च कर रही है. सरकार ने कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है.
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की प्रेसवार्ता
हमारे समय में 2014 में 60 हजार कर्जा था और अब 180 हजार करोड़ हो चुका है. हम लगातार खतरे की ओर जा रहे हैं. सरकार ने एग्रीकल्चर, ट्रांसपोर्ट, हैल्थ और एजुकेशन में बजट घटाया गया है. सरकार ने 1500 करोड़ किसानों मजदूरों को देने की बात की चुनावों को देखते हुए की है.
PLPA में 15 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. इस एक्ट को बदलाव किया गया है. इस में जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी हैं. ये लीगल लूट है. सिरसा में बीजेपी का नेता नौकरी के नाम पर पैसे लेता हुआ पकड़ा गया.
ग्रुप-डी में पेपर ऐसे दिए जिसे BA पास भी बड़ी मुश्किल से पास कर सके. सरकार को अनएंम्प्लोयमेंट भत्ता देना चाहिए जिन का इन नोकरी में हक मारा गया. यह घोटालो की सरकार है. हमारी सरकार आने पर इस PLPA को पुरानी तरह ही कर दिया जाएगा. इस को लेकर हम महामहिम के पास जाएंगे. रूलिंग के विधायक भी इस बिल के खिलाफ हैं.
अगले हफ्ते गवर्नर से समय ले कर PLPA को न बदलने की अपील करेंगे. हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं और सभी पार्टी के सिपाही हैं अदलते-बदलते रहते हैं अगर जींद में किसी कांग्रेसी ने पार्टी में रहते हुए सुरजेवाला की मदद नहीं की तो उस के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.