हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का होगा रैपिड टेस्ट- अनिल विज - anil vij news

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाना प्रतिबंधित है. अब हमने ये भी फैसला लिया है कि जिन सर्विस को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है उन पर भी हम रैपिड किट से टेस्ट करेंगे.

hr_chd_02_vij_7208107
hr_chd_02_vij_7208107

By

Published : May 1, 2020, 7:08 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने अंतरराज्यीय सभी सीमाओं को पूरे तरीके से सील कर दिया है.. विज ने कहा कि दिल्ली के साथ लगते सभी जिलों में दिल्ली की वजह से संक्रमन फ़ैल रहा है. अकेले झज्जर जिले में 28 मामले सामने आ गए हैं जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं था.

'रैपिड किट से होगा प्रदेश में आने वाले लोगों का टेस्ट'

विज ने पंजाब द्वारा भी सील किए जाने पर कहा कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाना बैन है. अब हमने ये भी फैसला लिया है कि जिन सर्विस को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है उन पर भी हम रैपिड किट से टेस्ट करेंगे. अगर वो कोरोना नेगेटिव हुए तभी उन्हें हरियाणा में प्रवेश मिलेगा.

प्रवासी मजदूरों पर ये है सरकार का प्लान

फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई योजना के बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक हमने टीएल सत्य प्रकाश को हरियाणा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

इसी प्रकार सभी प्रदेश अपने प्रदेश में नोडल अधिकारी नियुक्त कर सकते हैं और लिस्ट बना कर उस प्रदेश के नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं कि कितने-कितने लोग किन-किन प्रदेशों में जाना चाहते हैं. साथ ही उन प्रदेशों के नोडल ऑफिसर से बात करके तय करें कि इनको किस प्रकार से वहां भेजा जाए.

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने क्यों लगाया अधिक कर?

हरियाणा सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, फल-सब्जियों पर लगाए गए टैक्स को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जजिया कर बताते हुए कर वापस लेने की मांग की है. जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सारे विश्व की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा है.

केंद्र, व्यक्तिगत, व्यपारी,कॉर्पोरेट सेक्टर, प्रदेश सरकार सभी पर इसका प्रभाव पड़ा है तो इसकी भरपाई के लिए ये कदम उठाया गया है. विज ने कहा कि सुरजेवाला सुबह से खाली बैठे रहते हैं इन्हें बोलने के अलावा कोई और काम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details