चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को निकालने का काम प्रदेश सरकारों की ओर से किया जा रहा है. चंडीगढ़ में भी कई राज्यों के लोग फंसे हैं, जिन्हें धीरे-धीरे प्रदेश सरकारें निकाल रही हैं. पहले हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर के लोगों को चंडीगढ़ से निकाला गया. अब इसी कड़ी में लद्दाख के फंसे लोगों को भी ट्राई सिटी से निकाला जा रहा है.
आज करीब 1000 लोगों को चंडीगढ़ से लद्दाख के लिए रवाना किया गया. ये सभी लोग पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ में रह रहे थे.लद्दाख वापस जा रहे छात्रों ने बताया कि चंडीगढ़ में उन्हें खाने की कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अब यूनिवर्सिटी बंद हैं तो ऐसे में उनका घर जाना ही बेहतर है.
ट्राई सिटी से लद्दाख के लोगों की घर वापसी लद्दाख के नोडल अधिकारी उरगें नुरबओ ने बताया कि ट्राई सिटी में करीब 2000 लद्दाख के रहने वाले लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं. उन्होंने बताया कि इन 2000 में से 1500 के आसपास छात्र हैं, जबकि 200 से 250 के आसपास मरीज हैं जो चंडीगढ़ पीजीआई में आपना इलाज कराने आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए.
ये भी पढ़िए:सोनीपत शराब घोटालाः सरकार में तकरार! विज ने कहा- आबकारी विभाग और पुलिस में तालमेल नहीं
नोडल अधिकारी ने बताया कि लद्दाख के लोग सिर्फ ट्राई सिटी ही नहीं बल्कि पंजाब और हिमाचल में भी काफी संख्या में है. जिन्हें ट्राई सिटी के बाद निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन में लद्दाख प्रशासन अपने सभी लोगों को ट्राई सिटी के साथ ही अन्य राज्यों से भी निकाल लेगा. उनके मुताबिक इन सभी का मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा और साथ ही जब वो लद्दाख पहुंचेंगे तो वहां भी उन्हें केंद्र सरकार के नियमों के तहत क्वारंटीन किया जाएगा.