चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में चल रहे लॉकडाऊन के दौरान आवागमन के लिए विभागीय आई कार्ड या सरकार द्वारा जारी पास अनिवार्य होंगे. इनके बिना सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मंगलवार को अनिल विज पुलिस विभाग के वरिष्ठï अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन आवागमन पास बनाने के लिए उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं. इसके लिए पास के इच्छुक लोग saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसलिए लोगों को चाहिए कि वो बेवजह अपने घरों ने बाहर न निकलें और जिन कैटेगिरी को लॉकडाउन में आने-जाने की छूट दी गई है, उन्हें भी पास या आई-कार्ड दिखाना होगा.