हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA: 99 डिग्री टेम्परेचर वाले शख्स की हरियाणा सचिवालय में एंट्री पर रोक - कोरोना वायरस हरियाणा सचिवालय में अलर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा लघु सचिवालय भी अलर्ट पर आ गया है. सचिवालय में आने वाले सभी विजिटर्स और कर्मचारियों का टेम्परेचर चेक किया जा रहा है. जिसके बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जा रहा है.

temperature checking haryana Secretariat
99 डिग्री टेम्परेचर वाले शख्स की हरियाणा सचिवालय में एंट्री पर रोक

By

Published : Mar 19, 2020, 1:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक हरियाणा से 19 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. वहीं एक मरीज चंडीगढ़ से भी सामने आई है. इस बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सचिवालय में भी एतिहातन लोगों का टेम्परेचर चेक किया जा रहा है.

हरियाणा सिविल सचिवालय आने वाले सभी कर्मचारियों और विजिटर्स का टेम्परेचर मापा जा रहा है. अगर किसी का टेम्परेचर 99 डिग्री पाया जा रहा है तो उसे सचिवालय के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. साथ ही उसे डॉक्टर से जांच कराने के लिए भी कहा जा रहा है. इसके अलावा अधिकारियों की ओर से अंदर आने वाले लोगों को सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है

99 डिग्री टेम्परेचर वाले शख्स की हरियाणा सचिवालय में एंट्री पर रोक

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज

हरियाणा में CORONA के 19 पॉजिटिव केस

गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 170 के पार पहुंच गई है.

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भी 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इन 19 लोगों में से 5 हरियाणा के जबकि, 14 विदेशी हैं. अबतक गुरुग्राम से चार और चंडीगढ़ से कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details