चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक हरियाणा से 19 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. वहीं एक मरीज चंडीगढ़ से भी सामने आई है. इस बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सचिवालय में भी एतिहातन लोगों का टेम्परेचर चेक किया जा रहा है.
हरियाणा सिविल सचिवालय आने वाले सभी कर्मचारियों और विजिटर्स का टेम्परेचर मापा जा रहा है. अगर किसी का टेम्परेचर 99 डिग्री पाया जा रहा है तो उसे सचिवालय के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. साथ ही उसे डॉक्टर से जांच कराने के लिए भी कहा जा रहा है. इसके अलावा अधिकारियों की ओर से अंदर आने वाले लोगों को सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज