चंडीगढ़: कोरोना वायरस का असर सभी वर्गों पर देखने को मिला है. अगर बात शिक्षा की करें तो कोविड-19 और देश में लगे लॉकडाउन ने बच्चों की पढ़ाई को खासतौर पर प्रभावित किया है, लेकिन अब जब चीजें सामान्य हो रही हैं तो बच्चों का स्कूल जाना एक बार फिर शुरू हो गया है.
कोरोना की वजह से इस बार बच्चों के फाइनल एग्जाम भी काफी देरी से हो रहे हैं. ऐसे में जब 10वीं और 12वीं के एग्जाम देरी से होंगे तो प्रोफेशनल कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम्स का भी देरी से होना स्वाभाविक है. ऐसे में प्रोफेशनल कोर्स के एग्जाम कब होंगे और एडमिशन के लिए इस बार क्या खास इंतजाम किए गए हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग की जॉइंट डायरेक्टर पूनम प्रतिभा से.
प्रोफेशनल कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट के लिए इंतजाम क्या?
खास बातचीत के दौरान पूनम प्रतिभा ने सबसे पहले तो ये बताया कि अब स्थिति सामान्य होने के बाद हरियाणा में छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं, सभी इंस्टिट्यूट, कॉलेज और यूनिवर्सिटीयां खुल चुकी हैं. इस वक्त शिक्षकों का ध्यान बच्चों का सिलेबस पूरा करवाने पर है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना की वजह से इस बार सभी तरह की परिक्षाएं देरी से हो रही हैं.
हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग की जॉइंट डायरेक्टर पूनम प्रतिभा ने कहा कि जब 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम देरी से होंगे तो उसका असर प्रोफेशनल कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम पर भी पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स 10वीं या फिर 12वीं पास होने के बाद ही किए जाते हैं.
क्या कोरोना की वजह से सिलेबस में हुआ बदलाव?
पूनम प्रतिभा ने कहा कि अगर बात प्रदेश में प्रोफेशनल कोर्सेज की करें तो उसको लेकर भी फिलहाल नए एडमिशन में विलंब हो सकता है. अभी तक एंट्रेंस एग्जाम को लेकर शेड्यूल तय नहीं हुआ है. 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं और रिजल्ट को ध्यान में रखकर ही शेड्यूल तय किया जाता है. हालांकि प्रोफेशनल कोर्स के सिलेबस में भी इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे कुछ चीजों को सिलेबस से हटाया गया है.