चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विज्ञापन सम्बन्धी कार्य में पारदर्शिता और कार्य कुशलता लाने के लिए 'एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम' की शुरुआत की है. सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने इस सिस्टम को लॉन्च किया. इस प्रणाली से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के विज्ञापन, रिलीज ऑर्डर और बिलिंग सिस्टम ऑनलाइन हो जाएगा. 'एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम' की शुरुआत के बाद विज्ञापनों के भुगतान समय पर हो सकेंगे.
इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सिस्टम से समाचार पत्रों को विज्ञापनों का आवंटन ऑनलाइन होगा. साथ ही बकाया पेमेंट का स्टेटस भी ऑनलाइन डेशबोर्ड पर उपलब्ध होगा.