हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विज्ञापन सम्बन्धी कार्य में पारदर्शिता को लेकर बड़ा कदम, ये प्रणाली बनाएगी आसान - Haryana Advertising Bill System

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम' को लॉन्च किया है. इस प्रणाली से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के विज्ञापन, रिलीज ऑर्डर और बिलिंग सिस्टम ऑनलाइन हो जाएगा. 'एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम' की शुरुआत के बाद विज्ञापनों के भुगतान समय पर हो सकेंगे.

एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम हरियाणा
एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम हरियाणा

By

Published : Dec 14, 2020, 5:27 PM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विज्ञापन सम्बन्धी कार्य में पारदर्शिता और कार्य कुशलता लाने के लिए 'एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम' की शुरुआत की है. सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री ने इस सिस्टम को लॉन्च किया. इस प्रणाली से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के विज्ञापन, रिलीज ऑर्डर और बिलिंग सिस्टम ऑनलाइन हो जाएगा. 'एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम' की शुरुआत के बाद विज्ञापनों के भुगतान समय पर हो सकेंगे.

विज्ञापन सम्बन्धी कार्य में पारदर्शिता को लेकर बड़ा कदम, देखें वीडियो

इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सिस्टम से समाचार पत्रों को विज्ञापनों का आवंटन ऑनलाइन होगा. साथ ही बकाया पेमेंट का स्टेटस भी ऑनलाइन डेशबोर्ड पर उपलब्ध होगा.

ये भी पढे़ं-अमित शाह ने कहा था कि 23 फसलें MSP पर नहीं खरीद सकते- गुरनाम सिंह चढ़ूनी

उन्होंने बताया कि अब सरकारी विभाग या संस्थान जनसम्पर्क विभाग को अपने विज्ञापन संबंधी अनुरोध ऑनलाइन भेज सकेंगे. इससे समय और संसाधनों की बचत होगी और विज्ञापन सम्बन्धी कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर पूरे होंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले विज्ञापनों के बिलों की समस्याएं लगातार सामने आ रही थी. जिसको देखते हुए सरकार ने ये शुरुआत की है. जिससे समाचार पत्रों और मीडिया हाउस के विज्ञापन बिलों का भुगतान समय पर हो सकेगा और उनकी शिकायतें दूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details