चंडीगढ़:चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सी -17 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से दो-दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भुवनेश्वर और रांची भेजे गए हैं. सेना की जनसंपर्क अधिकारी गगनजीत कौर ने बताया कि कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन और मेडिकल बैड की कमी है. इन हालातों को देखते हुए भारतीय सेना ने मदद के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया है.
उन्होंने बताया कि वायुसेना देश के अंदर ऑक्सीजन टैंकर और सिलेंडर के परिवहन के लिए कई घरेलू उड़ानों का संचालन कर रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना पीड़ितों तक तुरंत ऑक्सीजन पहुंचे, इसलिए वायुसेना की तरफ से राज्यों में क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में MBBS करने वाले IAS और IPS देंगे कोविड अस्पतालों में सेवा, जानें कहां लगेगी ड्यूटी