चंडीगढ़: सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ बातचीत नहीं होने के चलते कर्मचारी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया. राजेश खुल्लर से कर्मचारी नेता अपनी मांगों को लेकर बातचीत करने वाले थे, लेकिन खुल्लर उनसे बातचीत करने के बजाए चुपके से निकल गए. जिसके चलते नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.
मामले पर कर्मचारी संघ के नेता सुभाष लांबा ने बताया कि खुल्लर ने सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ बैठक के लिए एक लेटर जारी किया था. जिसमें उन्होंने मिलने के लिए चंडीगढ़ के हरियाणा निवास बुलाया था. कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा निवास पहुंचकर अपने आने की सूचना भी दी. लेकिन उन्हें करीब 2 घंटे तक प्रतीक्षा कक्ष में बैठाए रखा गया और उसके बाद कर्मचारी नेताओं से मिले बिना खुल्लर सीधा निकल गए.