चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के करीब 19 विभागों के डेढ़ लाख कर्मचारियों को इस महीने वेतन नहीं (Haryana employees salary stuck) मिल पाया है. नए साल पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि एचआरएमएस और E- पोस्टिंग पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने के कारण वित्त विभाग ने कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. हालांकि सरकार ने 30 दिसंबर को सेलरी डे घोषित कर रखा था, क्योंकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को छुट्टी थी. इसको लेकर कर्मचारियों में लाचारी के साथ-साथ सरकार के प्रति रोष भी है.
जानकारी के मुताबिक एचआरएमएस पर करीब 19 विभागों के बीस फीसदी के लगभग कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं हो पाया है. वित्त विभाग ने जिन कर्मचारियों का डाटा एचआरएमएस में अपलोड नहीं हो पाया है, उनका वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं. इस मामले में हरियाणा सर्व कर्मचारी महासंघ (Haryana Employees Union) के नेता सुभाष लांबा का कहना है कि उनको आंकड़ा तो नहीं मालूम कि कितने लोगों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि अभी 1 लाख से अधिक कर्मचारियों का इस महीने का वेतन उनके अकाउंट में नहीं आया है.