हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में डेढ़ लाख कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, डाटा अपलोड न होने से कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी - हरियाणा सर्व कर्मचारी महासंघ

हरियाणा में नए साल पर करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों (employees salary stuck in Haryana) को वेतन नहीं मिला है. इनमें सरकार के 19 विभागों के कर्मचारी शामिल हैं. दरअसल एचआरएमएस और E- पोस्टिंग पोर्टल पर इनका डाटा अपलोड नहीं हुआ था, इसलिए इनका वेतन रोक दिया गया.

employees salary stuck in Haryana
हरियाणा में डेढ़ लाख कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

By

Published : Jan 9, 2023, 12:51 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के करीब 19 विभागों के डेढ़ लाख कर्मचारियों को इस महीने वेतन नहीं (Haryana employees salary stuck) मिल पाया है. नए साल पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि एचआरएमएस और E- पोस्टिंग पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने के कारण वित्त विभाग ने कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. हालांकि सरकार ने 30 दिसंबर को सेलरी डे घोषित कर रखा था, क्योंकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को छुट्टी थी. इसको लेकर कर्मचारियों में लाचारी के साथ-साथ सरकार के प्रति रोष भी है.

जानकारी के मुताबिक एचआरएमएस पर करीब 19 विभागों के बीस फीसदी के लगभग कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं हो पाया है. वित्त विभाग ने जिन कर्मचारियों का डाटा एचआरएमएस में अपलोड नहीं हो पाया है, उनका वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं. इस मामले में हरियाणा सर्व कर्मचारी महासंघ (Haryana Employees Union) के नेता सुभाष लांबा का कहना है कि उनको आंकड़ा तो नहीं मालूम कि कितने लोगों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है, लेकिन इतना जरूर कहा कि अभी 1 लाख से अधिक कर्मचारियों का इस महीने का वेतन उनके अकाउंट में नहीं आया है.

पढ़ें:चंडीगढ़ में परिवार पहचान पत्र को लेकर सीएम मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (HRMS) और E- पोस्टिंग पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने का नुकसान कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार 19 विभागों के 20 प्रतिशत कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं किया गया है. वित्त विभाग ने 26 दिसंबर को ही इन विभागों के कर्मचारियों का पूर्ण वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए थे. समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण कई कर्मचारियों की लोन की किश्त अटक गई है तो कुछ के अन्य जरूरी काम रुक गए हैं. इन 19 विभागों के किन कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं हुआ है, इस बारे में अलग से कोई लिस्ट या जानकारी विभाग के पास नहीं है.

पढ़ें:बजट का 34.5% हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च, इस साल ग्रुप सी व डी की 50 हजार भर्तियां: CM मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details