हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 10, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 4:47 PM IST

ETV Bharat / state

करनाल में सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने जिला सचिवालय में किया प्रदर्शन

करनाल में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया .

करनाल
सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने जिला सचिवालय में किया प्रदर्शन

करनाल : हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले आज कर्मचारियों ने जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने आयुष विभाग के अधिकारी के ऊपर लगाया आरोप है कि ना समय पर वेतन मिलता है औ कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करता है.

सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने जिला सचिवालय में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

करनाल में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं आयुष विभाग के अधिकारी के ऊपर आरोप भी लगाए कि वो ना कर्मचारियों की बातों को सुनता है और ना ही उनसे ठीक तरह से बर्ताव करता है.

40 - 40 किलोमीटर दूर काम पर भेजा जाता है

ये कर्मचारी जिनके भरोसे विभाग चलते हैं. अगर काम पर ना आए तो कामकाज ठप हो जाते हैं. लेकिन इन्हीं कर्मचारियों को अपने उच्च अधिकारियों की अभद्र भाषा सुननी पड़ती है. ₹4000 के वेतन पर काम करने वाले कर्मचारी को 40 - 40 किलोमीटर दूर काम पर भेज दिया जाता है. कुछ कर्मचारी पक्का होने की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन अधिकारी हैं की बात सुनते ही नहीं फटकार लगाते हैं. कर्मचारी परेशान है अधिकारियों और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इनकी समस्या का हल क्या इस प्रदर्शन के दबाव से हो पाएगा या नहीं ये कहना भी मुश्किल है.

ये भी पढे़- फतेहाबाद: शिक्षा अधिकारी ने ली टीचर्स के साथ मीटिंग, 10वीं-12वीं का रिजल्ट बढ़ाने पर हुई चर्चा

Last Updated : Feb 10, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details