हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय सिंह चौटाला बोले-भाजपा ने प्रदेश में ‘विकास’ नहीं ‘विनाश’ किया है

ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Ellenabad MLA Abhay Singh Chautala) ने प्रदेश की बीजेपी जेजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार हेलीकॉप्टर में चलकर, पांच सितारा होटलों में रहकर बेफिजूल अनापशनाप खर्च कर रही है

Corruption In Haryana
अभय सिंह चौटाला बोले-भाजपा ने प्रदेश में ‘विकास’ नहीं ‘विनाश’ किया है

By

Published : Nov 17, 2022, 10:48 AM IST

चंडीगढ़: इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम कहते हैं कि उनकी सरकार के आठ साल में हरियाणा में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है लेकिन सच्चाई यह है कि जब 2005 में इनेलो सरकार गई थी तो सरकारी खजाने में 3 हजार करोड़ सरप्लस छोड़ कर गई थी. आज प्रदेश पर 3 लाख करोड़ का कर्जा हो चुका है. मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को यह भी बताए कि जो यह कर्जा है इसका खर्च किन-किन विभागों में और किस परियोजना पर किया गया है.

भाजपा गठबंधन सरकार हेलीकॉप्टर में चलकर, पांच सितारा होटलों में रहकर बेफिजूल अनापशनाप खर्च कर रही है. मानेसर में जमीनों का अधिग्रहण ( land Acquisition in Manesar) करके कर्जा उतारना चाहती है. यह बात स्वयं मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कही है. सीएम को बजाय यह कहने के कि प्रदेश में विकास किया है, यह कहना चाहिए कि विनाश किया है. साथ ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. क्योंकि यह पैसा केवल कागजों में खर्च कर प्रदेश को लूटा गया है. सरकार को ‘अमृत योजना’ और स्मार्ट सिटी के नाम पर कितना पैसा आया, कितनी नौकरी दी, ये भी मुख्यमंत्री बताएं. भाजपा के इन आठ सालों के कार्यकाल में हरियाणा में भ्रष्टाचार (Corruption In Haryana) बेहिसाब बढ़ा है और आज चरम पर है. पीडब्ल्यूडी की एक मीटिंग में सीएम को ठेकेदारों ने बोला था कि उन्हे कमीशन देना पड़ता है.


सीएम के राजनीतिक सलाहकार बीबी भारती की नियुक्ति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एचएसएससी में चेयरमैन रहते भारती पर नौकरियों में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद सीएम ने इन्हें हटाया लेकिन फिर क्लीन चिट दे दी. अब भारती ही सीएम के राजनीतिक सलाहकार बना दिए गए हैं. हरियाणा में नशाखोरी (Drug addiction in Haryana) बढ़ रही है और नशा माफियाओं को सरकार का संरक्षण है. सरकार ने आठ साल में झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया है. सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कर रही है लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है.

अभय ने कहा एमबीबीएस के छात्रों से बांड ले रहे जबकि खुद सरकार फिजूल खर्ची कर रही है. अभय ने कहा सरकार को एमबीबीएस के छात्रों से बांड की शर्त वापिस लेकर छात्रों को इंसेंटिव देना चाहिए. गेहूं खराब होने के मामले में जांच करवाने के सरकार के फैसले पर अभय चौटाला ने कहा कि आज तक एक भी जांच में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला और शराब घोटाला समेत कई घोटाले हुए है लेकिन आज तक किसी में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार शराब घोटाले में क्लीन चिट दे चुकी है और अब दूसरे घोटालों में भी क्लीन चिट देने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details