हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी किए स्टार प्रचारकों के नाम, बॉक्सर विजेंदर समेत कई हस्तियां शामिल - ऐलनाबाद उपचुनाव स्टार प्रचारक

Congress Star Campaigners List: रविवार देर शाम हरियाणा कांग्रेस ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्टे में भूपेन्द्र सिंह हूड्डा, बॉक्सर विजेंदर समेत की हस्तियों को शामिल किया गया है.

congress-released-the-names-of-star-campaigners
कांग्रेस ने जारी किए स्टार प्रचारकों के नाम

By

Published : Oct 10, 2021, 6:43 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर से चुनावी माहौल अपने चरम पर है. ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) को लेकर सभी पार्टियां पूरी तैयारियों के साथ उतर चुकी हैं. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सभी पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के पक्ष में प्रचार करने के लिए कांग्रेस की तरफ से 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है.

हरियाणा पार्टी प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा, हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री, चौधरी भूपेन्द्र सिंह हूड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा और विधायक कुलदीप बिश्नोई को स्टार प्रचारक की जिम्मवारी सौंपी गई हैं.

कांग्रेस की तरफ से जारी किया लेटर

इनके अतिरिक्त हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता एवं विधायक किरण चौधरी तथा पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक जयवीर सिंह बाल्मीकि, शीशपाल केहरवाला, अमित सिहाग, शमशेर सिंह विर्क गोगी और बिशन लाल सैनी, पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा एवं चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व मंत्री अशोक अरोडा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉक्सर विजेंदर, चक्रवर्ती शर्मा, भूपेंदर गंगवा और बजरंग दास गर्ग को भी स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया है.

ये पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस- कुमारी सैलजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details