चंडीगढ़/सिरसा : हरियाणा में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड में घर से बाहर तक निकलने में कई बार लोगों को सोचना पड़ रहा है. इस बीच खेतों के लिए बिजली आपूर्ति के मौजूदा शेड्यूल के चलते किसानों को ठंड के बीच रात में खेतों में जाकर फसलों को पानी देना पड़ता था. ऐसे में अब हरियाणा सरकार ने सर्दी के बीच किसानों की परेशानियों को देखते हुए नए साल का एक और तोहफा दिया है. अब किसानों को रात में खेत में पानी देने के लिए नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ट्यूबवेल के लिए बिजली सप्लाई के टाइम देबल में बड़ा बदलाव कर दिया है.
किसानों के लिए बिजली सप्लाई का नया शेड्यूल :किसानों के खेतों के लिए बिजली सप्लाई का जो नया शेड्यूल सरकार ने जारी किया है, उसके चलते अब किसान दिन के समय में अपने खेतों में पानी दे सकेंगे. नए शेड्यूल के मुताबिक किसानों को बिजली सप्लाई सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्टों में सर्कल्स के हिसाब से दी जाएगी. ऊर्जा विभाग ने कुल 19 सर्कल्स के दो ग्रुप बनाए हैं. इनमें से 7 सर्कल करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, सोनीपत और जींद में बिजली सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक दी जाएगी, वहीं बाकी के सभी सर्कल्स में बिजली सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दी जाएगी.