चंडीगढ़/चूरू:हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शुक्रवार दोपहर को अपने परिवार के साथ बालाजी मंदिर (सालासर) के दर्शन किए. बालाजी के दर्शन के बाद उर्जा मंत्री परिवार सहित बालाजी गौशाला गए. जहां उन्होंने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया.
सालासर मंदिर में ऊर्जा मंत्री ने बालाजी के स्वामणी का भोग लगाया और एक घण्टे तक बालाजी की पूजा अर्चना की. इसके बाद रणजीत चौटाला गौशाल पहुंचे. उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर गौशालाध्यक्ष रविशंकर पुजारी की तारीफ भी की.
वहीं ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका परिवार हमेशा से धार्मिक परिवार रहा है. मंत्री ने कहा कि वो खुद सालासर हर साल आते हैं जबकि उनकी पत्नी हर महीने बालाजी के दरबार में धोक लगाने आती हैं.