हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने परिवार सहित किए बालाजी के दर्शन - rajneet chautala salasar balaji

22 नवंबर को हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सालासर बालाजी पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी के दर्शन किए.

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

By

Published : Nov 22, 2019, 10:46 PM IST

चंडीगढ़/चूरू:हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शुक्रवार दोपहर को अपने परिवार के साथ बालाजी मंदिर (सालासर) के दर्शन किए. बालाजी के दर्शन के बाद उर्जा मंत्री परिवार सहित बालाजी गौशाला गए. जहां उन्होंने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया.

सालासर मंदिर में ऊर्जा मंत्री ने बालाजी के स्वामणी का भोग लगाया और एक घण्टे तक बालाजी की पूजा अर्चना की. इसके बाद रणजीत चौटाला गौशाल पहुंचे. उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाएं देखकर गौशालाध्यक्ष रविशंकर पुजारी की तारीफ भी की.

बालाजी के दर्शन करने सालासर पहुंचे रणजीत चौटाला, देखें वीडियो

वहीं ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका परिवार हमेशा से धार्मिक परिवार रहा है. मंत्री ने कहा कि वो खुद सालासर हर साल आते हैं जबकि उनकी पत्नी हर महीने बालाजी के दरबार में धोक लगाने आती हैं.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी, कल मुख्य सचिव करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन

वहीं ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से कहा कि हरियाणा में हमने 24 घण्टे बिजली सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली संबंधित समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर जारी करवाए गए हैं. जिनमें शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग में समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर हरियाणा में अधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड करने का नियम कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details