हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 3 फरवरी से शुरू होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो-2023, हरियाणा और पंजाब के मंत्री करेंगे EV पॉलिसी पर मंथन

3 फरवरी से चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 2023 शुरू होने जा रहा है. इस एक्सपो का खास मकसद लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग के बारे में जागरूक करना है. वहीं, ईवी एक्सपो-2023 के बारे में चैंबर के हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और खरीद को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने विभिन्न नीतियां बनाई हैं, लेकिन अभी लोगों में जागरूकता की कमी है.

Electric vehicle expo in Chandigarh
चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो

By

Published : Jan 29, 2023, 8:56 PM IST

चंडीगढ़: ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ में पहली 3 फरवरी से इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस एक्सपो में देशभर की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों को एक छत तले आम जनता के लिए प्रदर्शित करेंगी. पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे पहले ईवी एक्सपो-2023 के बारे में चैंबर के हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष प्रणव गुप्ता, चंडीगढ़ चैप्टर के को-चेयर सुव्रत खन्ना ने बताया कि 3 फरवरी को शुरू होने वाले ईवी-एक्सपो का उदघाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित द्वारा किया जाएगा.

प्रणव गुप्ता के अनुसार सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई हैं, लेकिन उपभोक्ताओं में इन योजनाओं के प्रति जागरूकता नहीं है. जिसके चलते इस एक्सपो के माध्यम से शहर के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता और भविष्य के लाभ के बारे में बताया जाएगा. प्रणव गुप्ता के अनुसार 4 फरवरी को इस कार्यक्रम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर हरियाणा सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के बारे में जानकारी देंगे.

चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो. (कॉन्सेप्ट इमेज)

प्रणव गुप्ता ने कहा कि दोपहिया, चौपहिया, बस और साइकिल सहित इलेक्ट्रिक वाहन हमारे पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद हैं. हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों ने पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और खरीद पर विभिन्न नीतियां बनाई हैं, लेकिन जनता में इसके लाभों के बारे में जागरूकता की कमी है. पीएचडीसीसीआई का उद्देश्य सभी हितधारकों को भविष्य के लिए तैयार करना और पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी गतिशीलता उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है.

चैंबर के चंडीगढ़ चेप्टर के को-चेयर सुव्रत खन्ना ने बताया कि चंडीगढ़ में पहली बार होने जा रहे इस आयोजन 50 में से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों को पेश कर रही हैं. चैंबर द्वारा एक ही छत तले न वाहन निर्माता कंपनियों तथा खरीददारों को एकत्र किया जा रहा है. यह आयोजन चंडीगढ़ वासियों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता को समझने में मददगार साबित होगा.

ये भी पढ़ें:G20 Summit in Chandigarh: दो दिवसीय जी20 समिट के लिए सजा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़, 30 और 31 जनवरी को कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details