हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब बच्चों को प्रचार में शामिल करने के लिए किरण खेर को नोटिस - बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार किरण खेर

चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल किए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने चंडीगढ़ से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार किरण खेर को नोटिस जारी किया है.

किरण खेर, बीजेपी नेता

By

Published : May 4, 2019, 4:28 PM IST

चंडीगढ़ः चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल किए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने चंडीगढ़ से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार किरण खेर को नोटिस जारी किया है. मामले में किरण खेर ने सफाई देते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल किया जाना बेहद गलत है.

क्किल कर देखिये किरण खेर ने क्या सफाई दी

उन्होंने कहा कि जो भी कुछ हुआ है वो सही नहीं था और हम इस बात का भविष्य में भी ध्यान रखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा की हालांकि ये वीडियो मेरे ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया था लेकिन उस ट्विटर अकाउंट को मैं हैंडल नहीं करती, उसे मेरी टीम चलाती है. उन्होंने बताया कि इस घटना पर दुख है और इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब भी दे दिया है.

आपको बता दें कि चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया था. जिसमें छोटे बच्चे मोदी का मास्क चेहरे पर लगाकर भाजपा के लिए वोट मांग रहे थे. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने किरण खेर के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details