चंडीगढ़ः 23 मई को देशभर समेत प्रदेश की सभी 10 सीटों का परिणाम घोषित होना है. हरियाणा में भी मतगणना के लिए लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती के इंतजाम किए हैं. इसके अलावा प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर वोटों की गणना होगी, प्रदेश में कुल 39 जगहों पर 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 23 की सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी.
मामले की जानकारी देते संयुक्त निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हर मतगणना केंद्र पर लगभग 14 टेबल लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि पीसी हैड क्वॉर्टर में अलग से 10 मतगणना केंद्र बनाए जाएंगे जिनमें पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद वीवीपैट की गिनती की जाएगी.
मतगणना से पहले प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए मतगणना केंद्रों के आसपास टाइट सिक्योरिटी रहेगी जिससे किसी भी शरारती तत्व को मतगणना केंद्र के दायरे में घुसने नहीं दिया जाएगा.