हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 39 जगहों पर 90 मतगणना केंद्र, गिनती के लिए प्रशासन तैयार

प्रदेश में चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

By

Published : May 21, 2019, 8:59 AM IST

Updated : May 21, 2019, 9:17 AM IST

संयुक्त निर्वाचन अधिकारी

चंडीगढ़ः 23 मई को देशभर समेत प्रदेश की सभी 10 सीटों का परिणाम घोषित होना है. हरियाणा में भी मतगणना के लिए लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच गिनती के इंतजाम किए हैं. इसके अलावा प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर वोटों की गणना होगी, प्रदेश में कुल 39 जगहों पर 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 23 की सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी.

मामले की जानकारी देते संयुक्त निर्वाचन अधिकारी

इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हर मतगणना केंद्र पर लगभग 14 टेबल लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि पीसी हैड क्वॉर्टर में अलग से 10 मतगणना केंद्र बनाए जाएंगे जिनमें पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद वीवीपैट की गिनती की जाएगी.

मतगणना से पहले प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए मतगणना केंद्रों के आसपास टाइट सिक्योरिटी रहेगी जिससे किसी भी शरारती तत्व को मतगणना केंद्र के दायरे में घुसने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : May 21, 2019, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details