चंडीगढ़: हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को 11 बजे तक नामांकन की जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 26 अप्रैल को नामांकन 3 बजे तक वापिस होंगे. इसके तुंरत बाद सिंबल अलॉट किए जाएंगे.
नामांकन खत्म, चुनाव आयोग तैयार, जानिये पूरी प्रक्रिया - haryananews
चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि हरियाणा में चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. नामांकन की प्रक्रिया के बाद सभी को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में नकदी ले जाने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन नकदी के साथ ब्योरा होना चाहिए. अगर घर में कोई कार्यक्रम है तो शराब के लिए उसे लाईसेंस लेना होगा. साथ ही विजिल एप की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस एप के जरिए अब तक 1954 शियायतें आ चुकी हैं. जिनमें 452 झूठी शिकायतें मिली हैं. सी विजिल पर अब तक बैनर और पोस्टर की शिकायतें भी मिली हैं. सी विजिल पर हर तरह की शिकायत की जा सकती है जो वोटर्स को प्रभावित करती है.
साथ ही हरियाणा में अब तक पांच करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं. हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर कुल 10 ऑब्जर्वर लगाए गाए हैं. इसके साथ 6 पुलिस ऑब्जर्वर भी लगाए हैं. तीन सुरक्षा एजेंसी पहुंच चुकी हैं. चुनाव में 65 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. आजार सहिंता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है.