हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिलाओं को बताई जाएगी उनके वोट की ताकत, सरकारी योजनाओं ने किया जाएगा जागरूक

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने प्रदेश में महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महिला शक्ति को उचित आयाम देने के लिए महिलाओं को अपने वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना बहुत आवश्यक है.

हरियाणा मुख्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Feb 26, 2019, 11:31 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने प्रदेश में महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महिला शक्ति को उचित आयाम देने के लिए महिलाओं को अपने वोट डालने के अधिकार का उपयोग करना बहुत आवश्यक है.

राजीव रंजन ने कहा कि प्रदेश में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए. इसके साथ ही पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पात्र मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें.

निर्वाचन आयोग की बैठक

मतदाताओं को किया गया जागरूक
मंगलवार को चंडीगढ़ मेंहरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन नेआगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने के के लिए राज्य स्तरीय व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक को संबोधित किया.

निर्वाचन आयोग की बैठक

महिला मतदाताओं का बढ़ाया जाएगा मत प्रतिशत
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंनेकहा कि पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की मत प्रतिशतता में कमी आई है. इस कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया जाए.

लगाए जाएंगे विशेष कैंप
इसके लिए महिला महाविद्यालयों में विशेष कैंप लगवाएं जिसमें महिलाओं के वोट बनाने पर जोर दिया जाए. इसी कड़ी में 8 मार्च, 2019 को वुम्नस डे पर पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक विशेष कैंप का आयोजन भी किया जाएगा.

सैनिकों को मिलेगी ऑनलाइन बैलेट की सुविधा
उन्होंने कहा कि इस बार सर्विस वोटर जैसे सैनिक और अर्धसैनिक-बल के लिए बहुत सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि इस बार बैलेट ऑनलाइन माध्यम से सैनिकों के वर्तमान पोस्टिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएंगे. जिलसके बाद बैलेट वापिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से आएगा, जिसकी पूरी तरह से ट्रैकिंग की जाएगी.

टोल फ्री नंबर से मिलेगी सारी जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को मतदाताओं में हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 का प्रचार व प्रसार करने के भी निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details