हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग की बैठक, जेजेपी ने उठाए ये मुद्दे

भारत के चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर स्टेट नोडल अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे.

जेजेपी नेता रणधीर सिंह

By

Published : Oct 9, 2019, 11:34 PM IST

चंडीगढ़:भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है. अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की.

दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल
बैठक में जेजेपी की तरफ से रणधीर सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टियों ने अपने-अपने मुद्दे उठाए. जेजेपी की ओर से भी कई मुद्दे चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल के सामने रखे गए. रणधीर सिंह ने कहा कि जेजेपी ने पहला मुद्दा मुख्यमंत्री के खुद के विभाग पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट को लेकर उठाया. जेजेपी की ओर से कहा गया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े कई अधिकारी लंबे अरसे से एक ही जिले में नियुक्त हैं. जिनका संबंध भी उसी जिले से है.

राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग की बैठक

इलेक्शन कमीशन के साथ राजनीतिक दलों की बैठक
जेजेपी ने दूसरा मुद्दा उचाना कलां में कुछ सेंसिटिव बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाने का उठाया. जेजेपी की ओर से कहा गया कि उचाना कलां में एक कुछ बूथ हैं जहां चुनाव के दौरान हंगामा हो सकता है. ऐसे में जेजेपी ने चुनाव के वक्त उचाना कलां में अतिरिक्त फोर्स लगाने की मांग की.

ये भी पढ़िए:चुनाव के बाद नई पार्टी बना सकते हैं अशोक तंवर, दिए बड़े संकेत

गौरतलब है कि भारत के चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर स्टेट नोडल अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details