चंडीगढ़:भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है. अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की.
दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल
बैठक में जेजेपी की तरफ से रणधीर सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टियों ने अपने-अपने मुद्दे उठाए. जेजेपी की ओर से भी कई मुद्दे चुनाव आयोग के प्रतिनिधिमंडल के सामने रखे गए. रणधीर सिंह ने कहा कि जेजेपी ने पहला मुद्दा मुख्यमंत्री के खुद के विभाग पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट को लेकर उठाया. जेजेपी की ओर से कहा गया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े कई अधिकारी लंबे अरसे से एक ही जिले में नियुक्त हैं. जिनका संबंध भी उसी जिले से है.