हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में ईद की धूम, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी शुभकामनाएं - chandigarh

आज भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी ईद मनाई जा रही है.

देश और प्रदेश में ईद की धूम

By

Published : Jun 5, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Jun 5, 2019, 9:12 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ःदेश और प्रदेश में आज ईद की धूम है. भारत में कल मंगलवार को ईद का चांद दिख गया. ईद का चांद जैसे ही आसमान में दिखा रोजेदारों ने एक दूसरे को बधाई दी. इसी के साथ ही लगभग महीने भर से चल रहा रमजान का महीना खत्म हो गया.

इस बार रमजान की शुरुआत 7 मई से हुई थी. रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. पिछले साल 16 जून को भारत में ईद मनाई गई थी.

आज भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया में भी ईद मनाई जा रही है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ईद-उल-फितर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. एक संदेश में उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर एक-दूसरे के साथ प्यार और खुशी आदान-प्रदान करने का त्योहार हैं और मैं इस खुशी के मौके पर हरियाणा के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

ईद के दिन मुस्लिम परिवार के लोग सेवईयां बनाते हैं, इसके अलावा दूसरे मीठे पकवान बनाए और खाए जाते हैं. लोग अपने से छोटों को ईदी देते हैं.

Last Updated : Jun 5, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details