हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजट 2019: महंगाई की मार! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल

पेट्रोल-डीजल महंगा होने से जरूरत की सारी चीजें महंगी हो सकती हैं क्योंकि ट्रैवल एक्सपेंस बढ़ जाएगा. एक्सपर्ट्स का दावा है कि बजट में किसानों और गरीबों का विशेष ध्‍यान रखा गया है, लेकिन पेट्रोल-डीजल, सोना और कुछ अन्‍य चीजों पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल

By

Published : Jul 5, 2019, 9:21 PM IST

चंडीगढ़: बजट 2019 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल को लेकर बड़ी घोषणा की. वित्तमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल अब महंगा होगा क्योंकि पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. वित्त मंत्री के संबोधन के कुछ घंटे बाद ही पेट्रोल डीजल की कीमत में भारी उछाल आ गया.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल

आमजन भी परेशान
पेट्रोल-डीजल महंगा होने से जरूरत की सारी चीजें महंगी हो सकती हैं क्योंकि ट्रैवल एक्सपेंस बढ़ जाएगा. एक्सपर्ट्स का दावा है कि बजट में किसानों और गरीबों का विशेष ध्‍यान रखा गया है, लेकिन पेट्रोल-डीजल, सोना और कुछ अन्‍य चीजों पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

दाम बढ़ें तो महंगाई बढ़ेगी
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई पर आने वाला खर्च बढ़ जाएगा, जिसका प्रभाव लगभग हर सामान की कीमत पर होना तय माना जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमत आम आदमी को प्रभावित करता है. परिवहन से लेकर खाने पीने की चीजों पर फर्क पड़ता है. ऐसे में बजट में इस फैसले ने आम से लेकर खास को निराश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details