चंडीगढ़ःप्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पुलिस और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. जिसके परिणाम धीरे-धीरे जनता के सामने आने लगेंगे. जैसे पुलिस थानों में लंबित पड़े केसों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए सभी एसपी को आदेश जारी किए हैं, वैसे ही उन्होंने मधुबन प्रयोगशाला में फॉरेंसिक जांच के मामलों को लेकर भी निपटाने के आदेश जारी किए थे, जिस में अब तेजी आ गई है.
अनिल विज ने कहा कि मधुबन प्रयोगशाला में फॉरेंसिक जांच के मामलों में हैंडराइटिंग परीक्षण के अलावा अन्य कोई भी जांच लंबित नहीं है. जिसके लिए अधिकारी उचित कार्रवाई कर रहे हैं.