हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को पूरा विश्वास, फिर बनेंगे मंत्री और मिलेगा वही पुराना दफ्तर ! - haryana vidhansabha elections

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उन्हें एक बार फिर मंत्री पद मिलेगा. यही नहीं ऐसा लगता है कि मानों शिक्षा मंत्री को पूरा विश्वास है कि उनको सचिवालय के आठवें माले पर वही कार्यालय मिलेगा जहां उन्होंने 5 साल बतौर शिक्षा मंत्री काम किया है.

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा

By

Published : Aug 10, 2019, 12:01 AM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को पूरा विश्वास है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपना परचम लहराएगी. शिक्षा मंत्री के हाव भाव देखकर लगता है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बीजेपी जीत दर्ज कर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाएगी.

शिक्षा मंत्री के कार्यालय पर शुरू हुआ रेनोवेशन का काम.

फिर बैठेंगे इसी कार्यालय में !
सचिवालय के आठवें माले पर बना है शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का कार्यालय. जहां रेनोवेशन का कार्य इस बात का सबूत है कि रामबिलास शर्मा पूरी तरह से विश्वास में हैं कि वह इसी कार्यालय में एक लंबे अरसे के लिए बैठने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री के इस कार्यालय में 5 साल में ये तीसरी बार बदलाव ( रेनोवेशन ) का कार्य किया जा रहा है. इस विषय में जब शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से पूछा गया कि क्या आप को पूरा विश्वास है कि आप इसी कार्यालय में बैठेंगे तो उन्होंने कहा कि सब कुछ भगवान के आशीर्वाद से मुमकिन हो सकता है.

विधानसभा चुनाव हैं नजदीक
विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सितंबर के महीने में आचार संहिता लगाई जा सकती है. वहीं अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. चुनाव में 2 महीने से भी कम का समय होना और कार्यालय में बदलाव तो इसी ओर इशारा करता है कि बीजेपी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की पूरी उम्मीद है. वहीं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को भी पूरा भरोसा है कि सचिवालय की आठवीं मंजिल का वही दफ्तर उन्हें मिलेगा जिसमें वो अभी बैठते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details