चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (education minister kanwarpal gurjar) ने पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की भर्ती (kanwarpal gurjar on pgt tgt teachers recruitment) पर कहा कि पीजीटी की 11500 से भी अधिक टीचर्स की भर्ती की जा रही हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जिन टीचर्स की भर्ती की गई है, उन्हें पक्का करने की कोई गुंजाइश नहीं है.
इसमें पीजीटी को 30 हजार और टीजीटी को 25 हजार सैलरी दी जाएगी. प्रदेश के गवर्मेंट एडेड कॉलेजों में टीचर्स की भर्ती (pgt and tgt teachers recruitment in haryana) पर रोक लगा दी गई है. इस पर उन्होंने कहा कि UGC की नई गाइडलाइन्स आयी है, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है. कुछ कॉलेजों को हमने भर्ती की परमिशन दे दी थी, उन्होंने इस पर विज्ञप्ति भी जारी कर दी थी. उन अध्यापकों को कैसे भर्ती करें, उसपर विचार विमर्श किया जा रहा है.
कांग्रेस में संगठनात्मक तौर पर हुए बदलाव पर उन्होंने कहा कि पार्टी में इस प्रकार की प्रक्रिया चलती रहती हैं. वैसे भी यह उनका अंदरूनी मामला है. MBBS छात्रों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया वह न्यायउचित है, जो बच्चे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे और जो उन्हें छूट दी जाती है. वह जनता के पैसों से छूट दी जाती है. इसलिए उन्हें सरकारी संस्थाओं में सेवा देनी चाहिए. विपक्ष शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की बात कर रहा.