चंडीगढ़: प्रदेश सरकार जल्द ही 2,592 सहायक प्रोफेसर के पद भरने की तैयारी में है. पहली बार एक साथ इतने पद भरे जाएंगे. ये जानकारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है. कंवरवाल गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2,592 नए पद सृजित करने की मंजूरी दे दी है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा के गठन से लेकर आज तक के इतिहास में इन पोस्टों पर असिस्टेंट प्रोफेसर पहली बार भर्ती होंगे. वर्तमान में प्रदेश में कुल 157 राजकीय कॉलेज हैं, जिसमें लगभग 1.90 लाख विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन कॉलेजों के लिए पहले से ही 4,975 असिस्टेंट प्रोफेसर के स्वीकृत पद हैं.