चंडीगढ़:शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. कंवरपाल गुर्जर ने बैठक के दौरान विद्यार्थियों और अध्यापकों के अनुपात के अनुसार अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए बनाई गई योजना पर भी चर्चा की. शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में ग्रुप-डी की कमी को पूरा करने और वर्ष 2017 के जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानान्तरण में हुई प्रगति की भी समीक्षा की. इन अध्यापकों को स्टेशन अलॉट करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उन्होंने जिला परिषद द्वारा और मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों की सुविधा तथा स्कूलों की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी सामान और न्यूनतम कार्यों की भी जानकारी ली.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विभाग के अधिकारियों से इस साल कक्षा अनुसार एनरोलमेंट की स्थिति का भी ब्यौरा मांगा है. शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए खरीदे जा रहे टैब की खरीद प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. जिससे ऑनलाइन पढ़ाई के काम में किसी तरह की दिक्कत ना आए.