चंडीगढ़:शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwarpal Gurjar) ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में करीब 1.41 लाख ड्यूल डेस्क खरीदे जाएंगे. इसके लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 31 दिसंबर तक 23 खंडों के विद्यालयों में ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने हेतु ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा, जबकि शेष 60 खंडों के स्कूलों में इन्हें वर्ष 2023 तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के 26 खंडों के विद्यालयों में 65 हजार 501 डेस्क पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों हेतु, 36 हजार 168 डेस्क छठी से आठवीं तक तथा 39 हजार 208 डेस्क नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि ड्यूल डेस्कों व उनकी मरम्मत हेतु सेकेण्डरी विभाग के लिए करीब 17 करोड़ रुपए तथा मौलिक विभाग के लिए करीब 57 करोड़ रुपए की आवश्यकता रहेगी.