चंडीगढ़: हरियाणा में विधायकों को मिल रही अपराधियों की धमकी (Threats to MLAs in Haryana) का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले पर हरियाणा की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के हमले को देखते हुए सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इसी मामले पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कानून इस मामले में कार्रवाई कर रहा है.
शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है खराब, सरकार कर रही है गंभीरता से काम
चंडीगढ़ में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को विभिन्न मुद्दों पर बात की. एक तरफ उन्होंने सुपर 100 के बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर बच्चों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को (law and order in haryana) लेकर कांग्रेस के राज्यपाल को ज्ञापन देने के मुद्दे पर भी बात की.
शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है खराब, सरकार कर रही है गंभीरता से काम - शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही अपराधी पर कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि लॉ एंड आर्डर की समस्या नहीं है, कोई विदेश में बैठकर कॉल पर धमकी दे रहा है तो ऐसे मामलों को हल करने में थोड़ा वक्त तो लगता है.