चंडीगढ़ः प्रदेश सरकार इस बार अपने स्कॉलर स्टूडेंट्स को लेकर चिंतित है. जिसके चलते उनकी स्कॉलरशिप की राशि पिछले साल की तरह देरी से रिलीज न करके इस साल के अंत तक चार किश्तों में रिलीज कर देने के मूड में है. वहीं सरकार अपने स्कूलों के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म आदि की ग्रांट भी दो महीनों के अंदर ही देना चाहती है.
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने कहा कि सरकार अपने स्कूलों और उस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर चिंतित है. इसी को लेकर शिक्षा विभाग एक अप्रैल से प्रदेश उत्सव मानाने जा रहा है. इस उत्सव में सभी सरकारी स्कूलों को सजाया जाएगा.