शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में बढ़ाई दाखिले की समय अवधि - मॉडल संस्कृति स्कूल में दाखिले
शिक्षा विभाग ने हरियाणा में मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले (admission in model sanskrti schools) की समय अवधि को बढ़ा दिया है.
![शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में बढ़ाई दाखिले की समय अवधि model sanskriti schools in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15214593-thumbnail-3x2-education.jpg)
model sanskriti schools in haryana
चंडीगढ़: शिक्षा विभाग ने हरियाणा में मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले (admission in model sanskrti schools) की समय अवधि को बढ़ा दिया है. अब इन स्कूलों में 10 मई तक दाखिले हो सकेंगे. स्कूलों में दाखिलों के लिए बढ़ते आवेदनों की संख्या को देखते हुए विभाग ने ये फैसला लिया है.