हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

GBP ग्रुप के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त - रियल एस्टेट एवं हाउसिंग प्रोजेक्ट

हाउसिंग साइट बनाने वाली कंपनी गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. कंपनी के निदेशकों पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ED ने कंपनी के कई ठिकानो पर छापेमारी (ED raids on GBP Group) की है. निदेशक पिछले काफी समय से फरार चल रहे हैं.

ED raids on GBP Group
GBP ग्रुप के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

By

Published : Jun 7, 2022, 4:12 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED raids on GBP Group in chandigarh) ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक ईडी ने जीपीबी समेत करीब 19 ठिकानों पर रेड डाली थी. चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली समेत कई जगहों पर दबिश दी. सूत्रों के मुताबिक रेड के दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए. करीब 85 लाख रुपए, ऑडी Q7 कार सर्च के दौरान ईडी को बरामद हुई.

जानकारी के मुताबिक बिल्डर के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में भी केस दर्ज हैं. GBP से जुड़े बिल्डर सतीश गुप्ता, रमन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और अनुपम गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. फिलहाल मामला सामने आते ही सभी बिल्डर्स फरार हैं. GBP के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने 9 मामले दर्ज किए हैं. इनमें कई शिकायतकर्ता शामिल हैं. आरोप है कि फ्लैट दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई.

रियल एस्टेट एवं हाउसिंग प्रोजेक्ट (Real Estate & Housing Project in Chandigarh) ग्रुप के प्रमोटर्स भगोड़े बताए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के डर से सभी बिल्डर्स विदेश भाग गए. करीब 3 सप्ताह पहले चंडीगढ़ पुलिस के ईओडब्ल्यू विभाग ने 29 लोगों की शिकायतों पर एक एफआईआर दर्ज की थी. हर एक व्यक्ति के साथ 39 लाख से 55 लाख रुपए के बीच ठगी की गई. बता दें कि सेक्टर-20 के दरमियान सिंह की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ था.

सेक्टर-20 निवासी दरमियान सिंह की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. सेक्टर-34 थाना पुलिस ने ठगी के शिकार दरमियान सिंह की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर सतीश गुप्ता, रमन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और अनुपम गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इससे पहले भी जीबीपी ग्रुप सहित उसके डायरेक्टर पर मोहाली और चंडीगढ़ में धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हो चुके हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details