हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ED Raid In Haryana: हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के करीबी खनन कारोबारियों के घर ED की रेड, इन जिलों में चली छापेमार कार्रवाई - समालखा विधानसभा क्षेत्र

हरियाणा में इन दिनों ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी है. ईडी ने पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं, एक बार फिर गुरुवार को कांग्रेस के नेताओं के कुछ करीबियों पर 3 जिलों में करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई. (ED Raid In Haryana)

ED Raid In Haryana
हरियाणा में खनन कारोबारियों के घरों पर ED की रेड

By

Published : Aug 4, 2023, 10:26 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में इन दोनों प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रेड का सिलसिला जारी है. पहले पानीपत के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी हुई. वहीं, वीरवार को भी कांग्रेस के नेताओं के कुछ करीबियों पर हिसार, भिवानी, करनाल और यमुनानगर जिलों में करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई. राजनीतिक रसूख रखने वाले करीब 6 खनन कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ED की रेड: हिसार में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के घर दबिश, दोनों खनन कारोबार से जुड़े

ईडी ने हिसार सेक्टर- 15 में वेदपाल तंवर, हिसार अर्बन एस्टेट में एडवोकेट वजीर सिंह कोहाड़, हांसी में कांग्रेस नेता रहे सुरेंद्र मलिक, भिवानी में सुरेंद्र उर्फ टीटू, तोशाम में बजरी का काम करने वाले महेंद्र राणा के करनाल स्थित आवास पर रेड की. इसके अलावा मॉडल टाउन संतपुरा रोड स्थित सतपाल उर्फ रोजी के घर रेड की गई.

जानकारी के मुताबिक ईडी ने यह रेड डाडम में हुए हादसे और आय से अधिक संपत्ति मामले में की है. इसमें किरण चौधरी के नजदीकी रहे कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के आवास पर ईडी की रेड हुई. कांग्रेस नेता किरण चौधरी के समर्थक स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक के हांसी में उमरा रोड स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ईडी की रेड, टीम ने खंगाले पेट्रोल पंप और प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज

बताया जा रहा है कि ईडी यह कार्रवाई देर रात तक चली. वहीं, वेदपाल तंवर ने मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था. तब वे काफी चर्चा में आए थे. इसके साथ ही कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मलिक किरण चौधरी के नजदीकी हैं. ईडी की टीमों ने छापेमारी के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों को उनके घरों के बाहर तैनात कर दिया था. ईडी की रेड वीरवार को सुबह साढ़े 6 बजे से देर रात तक चलती रही. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details