चंडीगढ़: हरियाणा की पूर्व हुड्डा सरकार के दौरान 2005 में नियमों को ताक पर रखकर पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को प्लॉट अलॉट किए जाने के मामले में हाल ही में ईडी ने पंचकूला सेक्टर 6 के प्लॉट को अटैच कर दिया था. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की तरफ से पंचकूला के प्लॉट को अटैच किए जाने के आदेशों पर दिल्ली की अपीलेंट ट्रिब्यूनल की तरफ से यथास्थिति बनाए रखे जाने के आदेशों के खिलाफ ईडी ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से एजेएल सहित मोतीलाल वोहरा को 7 नवंबर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया गया है. साथ ही हाईकोर्ट की तरफ से पूछा गया है कि क्यों ना अपीलेंट अथॉरिटी के आदेशों पर रोक लगा दी जाए.
ईडी की तरफ से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट में बताया गया कि 1 दिसंबर को पंचकूला के प्लॉट को अटैच करने के अंतरिम आदेश दे दिए थे. इस प्लॉट को अटैच करने के आदेशों पर अथॉरिटी ने 21 जून को अपनी मंजूरी भी दे दी थी. प्लॉट अटैच किए जाने के ईडी के आदेशों पर एजेएल ने दिल्ली की अपीलेंट ट्रिब्यूनल में चुनौती दे दी थी, जिस पर अपीलेंट ट्रिब्यूनल ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे.