चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट (Haryana budget 2022) तीसरी बार पेश करेंगे. हर वर्ग इस बजट को लेकर काफी उम्मीद लगा बैठा है. इस बार का बजट कैसा होगा? सरकार के सामने क्या बड़ी चुनौती होगी? बजट में किन क्षेत्रों पर जोर देने की जरूरत है? इन्ही सब सवालों को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से अर्थशास्त्री प्रोफेसर बिमल अंजुम (Economist Professor Vimal Anjum) ने खास बातचीत की.
प्रोफेसर बिमल अंजुम ने कहा कि किसी भी बजट में सबसे महत्वपूर्ण दो चीजें होती हैं. पहला शिक्षा और दूसरा स्वास्थ्य. सरकार को सबसे पहले इन दोनों मुद्दों पर बात करनी चाहिए और उन्हें बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए, लेकिन हरियाणा में फिलहाल इन दोनों चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आने वाले बजट से भी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा बड़ी घोषणाएं होती नहीं दिख रही हैं.
कृषि पर केंद्रित होगा बजट? उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार के कामकाज को देखकर ये लग रहा है कि बजट कृषि पर केंद्रित रह सकता है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसका असर दूसरे क्षेत्रों पर पड़ेगा और सरकार का उन क्षेत्रों पर संतुलन बिगड़ना तय है, क्योंकि जब हम एक चित्र के बारे में ज्यादा सोचते हैं या एक भरत को खुश करने के बारे में ज्यादा काम किया जाता है तो इसका असर दूसरे क्षेत्रों पर अवश्य पड़ता है.
केंद्र की तर्ज पर होगा बजट? इसके अलावा ये भी संभावनाएं हैं कि बजट हाल ही में जारी किए गए केंद्रीय बजट की तरह ही रहेगा. जिससे आम लोगों को कोई खास घोषणाएं सुनने को शायद ना मिले. मात्र कृषि पर ध्यान देने और किसानों को सब्सिडी या अन्य सुविधाएं देने से प्रदेश की जीडीपी नहीं बढ़ेगी. जीडीपी के लिए नौकरियां और उद्योग धंधों को भी बढ़ाना होगा. सरकार ने हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी का आरक्षण देने की घोषणा की है.