चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच जिस 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था, उसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरे दिन भी दी. आज वित्त मंत्री ने किसानों प्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों के लिए 9 अहम घोषणाएं की.
वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार 4 लाख करोड़ रुपये का लोन देकर किसानों की मदद करेगी. इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बढ़ाकर 31 मई तक किया गया है. 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फसलों के लिए किसानों को कर्ज आसानी से मिले, इसके लिए सरकार नाबार्ड की मदद करेगी.
वित्तमंत्री के किसानों पर किए ऐलानों पर आर्थशास्त्री बिमल अंजुम का कहना है कि सरकार ने जो बाजार में पैसा बनाए रखने के लिए फैसला लिया है वो सबसे अच्छा है. उन्होंने कहा कि गेहूं की तरह दूसरी फसलें मंडी में आएंगी, ऐसे में किसानों को उनका पैसा मिले, इसके लिए जरूरी है कि बाजार में पैसा हो. सरकार की ओर से इस ओर अच्छा कदम उठाया गया है.